
EOIN MORGAN
आज से ठीक 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 11 जुलाई 2019 को बर्मिंघम में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में क्रिस वोक्स ने 3 विकेट चटाकर इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया था।
ऑस्ट्रेलिया को हारकर इंग्लैंड ने बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह
बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि आर्चर और क्रिस वोक्स की धमाकेदार जोड़ी ने घातक गेंदबाजी कराते हुए महज 10 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक जोड़ी को पवेलियन भेज दिया। डेविड वार्नर 9 रन और कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला। रनआउट होने से पहले स्मिथ ने 85 रनों की पारी खेली। वहीं कैरी ने 46 रनों का योगदान दिया। हालांकि निचले क्रम में मिचेल स्टार्क ने 29 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 3-3 और जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए। वहीं मार्क वुड के हिस्से में एक सफलता आई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की शानदार साझेदारी के चलते जीत के लिए दावेदारी ठोक दी। जेसन रॉय 85 रन और बेयरस्टो 34 रन बनाकर चलते बने। इनके बाद जो रूट 49 और कप्तान इयोन मार्गन ने 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को महज 32.1 ओवरों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड 1992 के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।