
आज से ठीक छह बरस पहले आज ही के दिन यानी 1 अप्रैल 2019 को मोहाली में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में पंजाब किंग्स के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने हैट्रिक लेकर पंजाब किंग्स की 14 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यह आईपीएल इतिहास की 18वीं हैट्रिक थी।
सैम करन की हैट्रिक की मदद के पंजाब किंग्स ने जीता रोमांचक मैच
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स में से की टीम में क्रिस गेल और एंड्रयू टाई के बिना मैदान में उतरी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स में आवेश खान ने अमित मिश्रा की जगह ली। पंजाब किंग्स ने खराब शुरुआत के बाद सरफराज खान और डेविड मिलर की बढ़िया पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रिस मोरिस ने तीन और कगिसो रबाडा और संदीप लैमेचाने ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के डक पर आउट होने के बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की पारी ने टीम को संभाला। उनके बाद पंत ने कोलिंग इंग्राम के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत के करीब ले गए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने 17वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए। उसके बाद ओवर लेकर आए सैम करन ने दिल्ली की पारी को बिखेर के रख दिया।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने पहले हर्षल पटेल, फिर कगिसो रबाडा और संदीप लैमिचाने को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके टूर्नामेंट के इतिहास में 18वीं हैट्रिक दर्ज की। उन्होंने 2.2 ओवर के अपने स्पैल में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब को 14 रन से जीत दिलाने में मदद की।