भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 1983 के 27 साल बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसके साथ ही धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच आईपीएल खिताब जीतकर सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम के तौर पर मुंबई इंडियंस की बराबरी की थी। हालांकि आज से चार बरस पहले आज ही के दिन धोनी आईपीएल में 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
धोनी बने थे 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी
भारत के लिए 350 वनडे और 90 टेस्ट मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने आज से चार बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 अक्टूबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। उस मुकाबले के लिए मैदान में उतरने के साथ धोनी आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे।
हालांकि आबू धाबी में खेले गए उस मुकाबले में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि धोनी का यह फैसला गलत साबित हुआ। चेन्नई की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज 125 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा 30 गेंदों में 38 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे। वहीं उस मुकाबले में धोनी ने 28 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने साधारण शुरुआत के बावजूद जोस बटलर की 48 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी के दम पर 15 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया था।