ms dhoni retirement

Credits: X

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

धोनी ने भारत को जिताई थी 3 ICC ट्रॉफियां 

2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले एमएस धोनी को 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की निराशाजनक हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टी20आई टीम की कमान सौंपी गई। बिल्कुल नई टीम के साथ मैदान में उतरे एमएस धोनी ने सभी को चौंकाते हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहला ही खिताब अपने नाम किया। 

हालांकि इसके बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2009 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद एमएस धोनी ने 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत को खिताब जिताकर 28 सालों का सूखा खत्म किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धोनी ने आइकोनिक छक्का लगाकर भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीताने में अहम योगदान दिया। 





इसके बाद धोनी ने इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में मेजबान टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को छह सालों में तीसरी आईसीसी ट्रॉफी जिताकर इतिहास रच दिया। इसके बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 11 सालों के लंबे समय का इंतेजार करना पड़ा। जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। 

धोनी और रैना ने एक साथ लिया संन्यास 

2013 में आखिरी आईसीसी जीताने वाले धोनी की कप्तानी में भारत के कुछ टूर्नामेंट निराशाजनक रहे। इस बीच जुलाई 2019 न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली निराशाजनक हार के करीब 1 साल बाद आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने इंस्टा अकाउंट पर 7 बजकर 29 मीनट पर मुकेश कुमार के एक गाने " मैं पल दो पल का शायर..." के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी धोनी के नक्शे कदमों पर चलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।