
Credit: IPL
आज से चार बरस पहले आज ही के दिन यानी 3 मई 2021 को आईपीएल 2021 का रोमांचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला था। हालांकि एक चौंकाने वाली घटना के चलते यह मुकाबला पोस्टपोन करना पड़ा। दरअसल मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर खतरनाक कोविड वायरल से पॉजिटिव पाए गए।
मैच से पहले केकेआर के दो खिलाड़ियों हुए कोविड पॉजिटिव
आईपीएल के 14वें संस्करण में 3 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बायो बबल के अंदर इस तरह खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जान के बाद जमकर हंगामा मचा। ऐसे में बीसीसीआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को पोस्टपोन कर दिया था।
वरुण और संदीप कैसे हुए कोविड पॉजिटिव
एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि वरुण चक्रवर्ती बायो बबल को छोड़कर बाहर निकले थे। वह कंधे के स्कैन के लिए आधिकारिक ग्रीन चैनल के द्वारा बबल से बाहर गए थे। कहा जा रहा है कि वरुण इसी दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। बीसीसीआइ के प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों को प्राइवेट वाहन द्वारा पीपीई किट में अस्पताल ले जाने की अनुमति है।
उनका इलाज करने के लिए जो मेडिकल स्टाफ आते हैं वो भी पीपीई किट पहने रहते हैं। जिसके चलते खिलाड़ियों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई। बाद में इन दोनों खिलाड़ियों के संपर्क में आने के चलते बाकि खिलाड़ियों की चिंता भी बोर्ड के सामने आ खड़ी हुई।
बीसीसीआई ने उठाया था बड़ा कदम
लगातार खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल 2021 को अनिश्चित समय के लिए पोस्टपोन कर दिया था। उसके बाद 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर के बीच भारत के बाहर सऊदी अरब में टूर्नामेंट खेला गया। जिसका फाइनल मुकाबला दुबई के स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था।