
आईपीएल 2025 का 52वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। हालांकि धोनी का यह फैसला उल्टा पड़ गया। बेंगलुरु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 87 रन बोर्ड पर लगा दिए है। हालांकि मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कैच की कोशिश में आपस में टक्कराते नजर आए। जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जबरदस्त टक्कर के बाद मैदान छोड़कर बाहर गए मथिशा पथिराना
दरअसल मैच के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद लेकर आए अंशुल कंबोज की बैक ऑफ़ लेंथ और एंगल्ड क्रॉस गेंद पर सामने खड़े बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज जैकब बेथेल ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की। इस दौरान गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट पॉइंट पर खड़ा हो गया। इस दौरान शॉर्ट थर्ड पर मौजूद जडेजा ने कैच के लिए दौड़ लगाई। वहीं डीप बैकवर्ड पॉइंट्स से दौड़ते हुए मथिशा पथिराना ने भी कैच के लिए दौड़ लगाई। हालांकि पथिराना जडेजा की कॉल नहीं सुन सके और कैच की कोशिश में उनसे जा भिड़े। इस दौरान भिडंत के चलते जडेजा के हाथों से कैच छिटक गया।
इस दौरान पथिराना को कंधे के साथ साथ मुंह पर गंभीर चोट लगी। इस भिड़ंत के फौरन बाद चेन्नई के फिजियो ने मैदान पर आकर पथिराना को इलाज के लिए मैदान से बाहर ले गए। हालांकि जडेजा ने उस दौरान कहा मामूली खरोंच है। लेकिन पथिराना मैदान से बाहर चले गए। उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं है। उनकी जगह कमलेश नागरकोटी बतौर सब्स मैदान पर फील्डिंग करने आए।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 ओवरों में बिना विकेट गंवाए। 87 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। विराट कोहली 20 में 37 और जैकब बेथेल 27 में 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।