आज से तीन बरस पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम आज ही के दिन यानी 14 जनवरी 2022 को इतिहास रचने वाली थी। हालांकि ऋषभ पंत के बेहतरीन शतक के बावजूद भारतीय टीम उस एतिहासिक जीत से चूक गई। दरअसल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सेंचुरियन टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया को जोहान्सबर्ग टेस्ट में 7 विकेट से कारीरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक में जीत दर्ज करके भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था हालांकि भारतीय टीम यह कारनामा नहीं कर सकी।
पंत के शतक के बाजवूद इतिहास रचने से चुकी टीम इंडिया
विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने 11 से 14 जनवरी को केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी और अहम टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली की क्रमश: 43 और 79 रनों की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 223 रन बोर्ड पर लगाए।
मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने कीगन पीटरसन की 72 रनों की पारी की बदौलत 210 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।
हालांकि 13 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारत ने 4 विकेट महज 58 रनों पर गंवा दिए थे। हालांकि विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि कोहली भी 29 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मगर दूसरे छोर पर मौजूद पंत ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बैटिंग कर सैकड़ा पूरा करते हुए भारत को 192 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि मेजबान टीम ने कीगन पीटरसन की 82 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।