
2013 से लेकर 2022 तक भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे शिखर धवन को पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा है। हालांकि अपने टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर शिखर धवन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'द वन' के विमोचन के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया।
भारतीय टीम से ड्रॉप होने को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा
बतौर ओपनर शिखर धवन में अपने करियर में शानदा प्रदर्शन किया था। 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीताने में धवन का अहम योगदान था। अब से लेकर 2022 तक धवन ने वनडे फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस फॉर्मेट में विराट और रोहित के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। हालांकि 2022 में जब धवन आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए उस साल भी वनडे में उनका औसत 35 का था।
लेकिन शुभमन गिल और ईशान किशान जैसे उभरते खिलाड़ियों की चलते धवन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हाल ही में अपनी आत्मकथा 'द वन' के विमोचन के मौके पर हिस्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए धवन ने 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि "मैं उस समय बहुत सारे 50 रन बना रहा था, मैंने 100 रन नहीं बनाए, लेकिन मैंने बहुत सारे 70 रन बनाए। जब ईशान किशन ने 200 रन बनाए, तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा, ठीक है बेटा, यह तुम्हारे करियर का अंत हो सकता है। मेरे अंदर से एक आवाज़ आई। और वही हुआ। फिर मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे भावनात्मक सहारा देने के लिए आए। उन्होंने सोचा कि मैं बहुत निराश हो जाऊंगा। लेकिन मैं शांत था, मैं आनंद ले रहा था।"
गौरतलब है कि शिखर धवन ने अपने करियर में खेले गए 167 वनडे मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं।