richa ghosh sportstiger

1 जुलाई को भारत और मेजबान इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि इस मैच में भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऋचा घोष ने रच दिया इतिहास 

भारत के लिए 20 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुकाबले के दौरान लॉरेन फिलर की गेंद पर चौका लगाते हुए घोष ने महिला टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 702 गेंदों का सामना किया है। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में ऋचा घोष का स्ट्राइक रेट 143.11 है जो सबसे अधिक है। इसके साथ ही ऋचा टी-20 फॉर्मेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाली सातवीं भारतीय बल्लेबाज बन गई है। 

भारत ने बनाई 2-0 की मजबूत बढ़त 

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। 31 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 41 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों का योगदान दिया। वहीं अमनजौत कोर ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत 63 रनों की ही धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।

 

जिसके जवाब में मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर टॉप स्कोरर रही। हालांकि भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा।