
आज से ठीक दो बरस पहले आज ही के दिन (On This Day) यानी 26 फरवरी 2023 को केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रनों से शिकस्त देकर अपना छठा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी। जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
साउथ अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने जीता था छठा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 फरवरी, 2023 को केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में वूमेन टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलियन टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर अपना छठा आईसीसी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बोर्ड पर लगाया। बेथ मूनी ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। एलिसा हीली और मेग लैनिंग के सस्ते में आउट होने के बावजूद मूनी की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े: 'बहुत हो गया...' पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम, टीम को फटकार लगाते हुए सुनाई खरी-खोटी
जवाब में जीत के लिए 157 रनों का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका अपने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर महज 137 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने 48 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा क्लो ट्रायन ने 25 रनों का योगदान दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिन गेंदबाजी की सदी हुई गेंदबाजी के सामने वह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शट, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया।