
Credit: BCCI/X
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 फरवरी 2023 को भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन किया था। इस मुकाबले में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए अपने करियर का सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं इस जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बनाई। इसके बाद भारत ने बीजीटी 2023 2-1 से जीता और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी से भारत ने जीता मैच
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मोहम्मद शमी और भारतीय स्पिनर जोड़ी के सामने संघर्ष करते हुए मेहमान टीम की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई। कंगारु टीम कि ओर से उस्मान ख्वाजा ने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 (125) रन बनाए थे। इसके अलावा, पीटर हैंडकॉम्ब भी नौ चौकों की मदद से नाबाद 72 (142) रनों का योगादान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 262 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक रन की बढ़त ले ली। भारत की ओर से फ्लॉप टॉप ऑर्डर के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 74 (115) रन बनाए। उनकी इस पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा 32 और विराट कोहली 44 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 5 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में मेहमान टीम महज 113 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए। साथ ही अपने करियर का बेस्ट आंकड़ा हासिल किया। जडेजा के साथ, रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने 31-31 रन बनाए, जबकि एस. भरत ने 23 * (22) रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करने में कामयाब रही।