srh vs kkr

Picture Credit: BCCI/IPL

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 मई 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में कोलकाता के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

हैदराबाद को हारकर कोलकाता ने जीता तीसरा आईपीएल खिताब

26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रनों पर आउट करके आईपीएल इतिहास के सबसे एकतरफा फाइनल में 57 गेंद और 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की खतरनाक जोड़ी महज 6 रनों पर वापस लौट गई। उसके बाद राहुल त्रिपाटी भी 9 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने।

एडेन मार्करम ने 23 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उनके बाद नीतिश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने क्रमश: 13 और 16 रनों का योगदान दिया था। वहीं पैट कमिंस ने 24 गेंदों की पारी खेलकर 18.3 ओवरों में हैदराबाद को 113 रनो के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 विकेट पर पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि उसके बाद मैदान पर आए विंकटेश अय्यर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। गुरबाज ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों का योगदान देकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरे आईपीएल खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई और मुंबई के बाद 2 से ज्यादा खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई थी।