क्रिकेट के मैदान में पूराने रिकॉर्ड्स का टूटना और नए रिकॉर्ड्स बनना आम बात है। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिनको तोड़ने के लिए दशकों इंतजार करना पड़ता है। और वो फिर भी नहीं टूटते। ऐसा हि एक रिकॉर्ड 1934 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान बना। उस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार स्पिनर हेडली वेरिटी ने एक दिन में 14 विकेट चटकार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था।
दुनिया का इकलौता गेंदबाज, जिसने एक दिन में चटकाए 14 विकेट
आज ही के दिन यानी 18 मई 1905 में लीड्स में जन्में हेडली वेरिट दूनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते थे। हेडली ने आज करीब 90 सालों पहले एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका। दरअसल 1934 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में हेडली ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का परेशान करते हुए इंग्लैंड को हारा हुआ मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। हेडली वेरिटी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक दिन में 14 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेरिटी ने अपनी गेंदबाजी से यह नया इतिहास टेस्ट क्रिकेट में लिखा था। अपने टेस्ट करियर में हेडली वेरिटी ने 40 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 144 विकेट लेने में सफल रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हेडली वेरिटी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाते दिखे थे। साल 1934 के एशेज सीरीज में वेरिटी ने लॉडर्स टेस्ट में 104 रन देकर 15 विकेट चटकाए थे।
टेस्ट में साल 1931 में अपना डेब्यू करने वाले वैरिटी ने दुनिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को 8 बार आउट करने का कमाल किया है। ब्रैडमैन को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज वेरिटी हैं। अपने टेस्ट करियर में वेरिटी ने 5 बार एक पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए चटकाए हैं।