virat kohli ab de villiers

आज ही के दिन यानी 14 मई 2016 को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल 2016 में बनाए गए इस शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड को  पिछले 8 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है। इस मुकाबले में कोहली और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए आईपीएल 2015 में अपने ही बनाए रिकॉर्ड का तोड़ा था। 

विराट और डिविलियर्स ने की टी-20 क्रिकेट इतिहास की दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

दरअसल आईपीएल 2016 का 44वां मैच  14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात लायंस के बीच खेला गया था। बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात लॉयंस ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान ब्रैडन मैक्कलम के इस फैसले को श्रीनाथ अरविंद ने बेंगलुरु के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को बोल्ड कर कुछ हद तक सही साबित किया।

हालांकि गेल के पवेलियन लौटते ही बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इस साझेदारी के लिए दोनों बल्लेबाजों ने महज 96 गेंदों का सामना किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 छक्के और 14 चौके जड़े। 

हालांकि विराट कोहली 109 रनों की पारी खेलकर प्रवीण कुमार का शिकार बने। लेकिन एबी डीविलियर्स दूसरे छोर पर डटे रहे। उस मुकाबले में डीविलियर्स ने महज 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 129 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट और डीविलियर्स की इस रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से बेंगलुरु ने उस समय का सर्वाधिक स्कोर 248 रन बोर्ड पर लागए। जिसके जवाब में गुजरात लायंस 18.4 ओवरों में महज 104 रनों पर सिमट गई। 

उस मुकाबले में गुजरात की ओर से एरोन फिंच 37 रनों की पारी खेल सर्वाधिक स्कोरर बल्लेबाज रहे। वहीं बेंगलुरु के लिए क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।