stephen fleming fires shots at journalist over outdated batting approach remark

Picture Credit: BCCI/IPL

25 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में पहली बार हराते हुए इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2025 में सातवीं हार के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मेगा ऑक्शन में हुई गलतियों को स्वीकारते हुए बड़ा बयान दिया है। 

चेन्नई की हैदराबाद हार के बाद क्या बोल गए स्टीफन फ्लेमिंग 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की स्वीकारा की मेगा ऑक्शन में टीम गलतियां हुई है। उन्होंने कहा कि "अन्य टीमों ने सुधार किया है। यह ऑक्शन का नेचर है। हम अभी तक पूरी तरह सफल नहीं हुए हैं, इसलिए जिम्मेदारी टॉप ऑर्डर से शुरू होती है। वहां से, आप खिलाड़ियों से थोड़ा और अधिक की अपेक्षा करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि "यह कहना काफी मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है। हमने उसमें अपने आप को पूरी तरह सही पाया है। हालांकि अपने खेली की स्टाइल में कुछ बदलाव करना होगा। हम उसपर विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि टीम का अच्छा कॉम्बिनेशन कैसे बने यह आसान नहीं है।" स्टीफन ने इसके साथ ही कहा कि हमे अपने रिकॉर्ड पर गर्व है। हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। और हमें वापस वह राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।" 

गौरतलब है कि पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले कुछ सालों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही थी। हालांकि इस बरस टीम को शुरुआती नौ मुकाबलों में से महज 2 में ही जीत मिली। साथ ही टीम को सात मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ सबसे नीचे के पायदान पर काबिज है।