r ashwin calls out asia cup 2025 format feels india too strong for other teams

Credit: Google/BCCI

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने भारत की प्लेइंग इलेवन में बदवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक शिवम दुबे भारत के तीसरे तेज गेंदबाज नहीं हो सकते। उनकी बजाए भारत को इस स्टार तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहिए। 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आर अश्विन का बड़ा बयान 

भारत ने अपने पहले एशिया कप मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सभी को हैरान किया था। अर्शदीप सिंह मौजूदा समय में भारत के लिए टी-20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज है। 

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ आज खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले आर अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के खिलाफ गुस्सा जाहिए किया है। अश्विन ने गेंदबाजों पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि अर्शदीप सिंह को शामिन नहीं करने से गेंदबाजों को गुस्सा आना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले इरफान पठान ने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि " अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खिलाना ही होगा। अगर अगर आप शुभमन गिल को ओपनर, सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 और जसप्रीत बुमराह को नंबर 11 के तौर पर पक्के तौर पर चुन सकते हैं, तो फिर अपने बेस्ट टी20 गेंदबाज को क्यों नहीं? बल्लेबाजों के लिए एक नियम और गेंदबाजों के लिए दूसरा, यह हमेशा से दिक्कत रही है।"

उन्होंने आगे कहा " गेंदबाजों से जुड़े फैसले कभी-कभी बल्लेबाज लेते हैं। इन बल्लेबाजों ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी एक भी गेंद नहीं फेंकी होगी। बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजों की मानसिकता समझना मुश्किल है। गेंदबाजों के आत्मविश्वास के बारे में सोचिए। आप उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रख रहे हैं क्योंकि आपको नंबर आठ पर बल्लेबाजी चाहिए। तो सोचिए उनपर क्या गुजरेगी। वह अभी अपने सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं।"