Harmanpreet kaur

Picture Credit: X

आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला न्यू चंढीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में उतरे के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही भारतीय महिला टीम की ओर से 150 या इससे अधिक वनडे मुकाबले खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई है। हरमनप्रीत कौर से पहले भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दोनों 200 से ज्यादा मैच खेलकर इस लिस्ट में मौजूद है। 

हरमनप्रीत कौर की इस खास उपलब्धि को लेकर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा है कि उनका भारतीय टीम में खेलने का सफर शानदार रहा है। उम्मीद है कई सालों तक जारी रहेगा।

ऐसा है मैच का हाल 

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 30 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि पहले विकेट के लिए 114 रनों की शानदार साझेदारी के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी के चलते मंधाना को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

हालांकि आउट होने से पहले भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। अभी की बात करें तो प्रतिका रावल 66 और हरलीन देओल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।