
NZ vs PAK 1st T20I: चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान अली आगा को टी-20ई की कप्तानी सौंपी। इसके साथ ही बाबर आजम समेंत मोहम्मद रिजवान को टी-20 सीरीज से बाहर को रास्ता दिखा दिया। हालांकि इन बदलावों के बावजूद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20ई मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दरअसल न्यूजीलैंड दौरे पर गई युवा पाकिस्तान टीम और कीवी टीम के बीच क्राइस्टचर्च में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। जिसके जवाब में कीवी टीम ने महज 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 91 रनों पर ढेर हुई युवा पाकिस्तान टीम
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। पाकिस्तान ने महज 11 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं उसके बाद इरफान खान भी 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं स्टार ऑलराउंडर शादाब खान भी 3 रनों के स्कोर पर चलते बने। हालांकि कप्तान सलमान अली आगा और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की।
मगर 18 रनों के निजी स्कोर पर सलमान अली आगा भी इश सोढी का शिकार बने। वहीं खुशदिल शाह ने 30 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। ऐसे में पांच बल्लेबाजों के ढहाई का आंकड़ा नहीं छूने के चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रनों पर सिमट गई। जवाब में मेजबान कीवी टीम ने टीम सेफर्ट के 44 रनों के योगदान के चलते न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर महज 10.1 ओवर में जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी टीम को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन