shoaib malik requests india to travel to pakistan for champions trophy 2024

Picture Credit: X

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टीम को अगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान आने की गुजारिश की है। वहीं इस मुद्दे पर बीसीसीआई पहले ही अपनी राय आईसीसी को बता चुका है। हालांकि बावजूद इसके पीसीबी ने आईसीसी को भारत को पाकिस्तान आकर खेलने के लिए मनाने की जिम्मेदारी दी है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टीम को पाकिस्तान आने की गुजारिश करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

शोएब मलिक ने भारत से की पाकिस्तान आने की मिन्नत 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खेल के अनुभवी शोएब मलिक ने भारतीय क्रिकेट टीम से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने का अनुरोध किया है, जो फरवरी-मार्च 2025 में खेली जानी है। कोलंबो में हाल ही में संपन्न वार्षिक आम बैठक में आईसीसी द्वारा कोई बातचीत शुरू नहीं करने के से भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की खबरों को दम मिला है। 

हालांकि, भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, वे केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में खेलते हैं। इसके अलावा, BCCI ने यह तय करने के लिए अंतिम निर्णय भारत सरकार के हाथों में दे दिया है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं। हालांकि, इनकार करने की कई खबरें आई हैं, शोएब मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए जोर देकर कहा कि "राजनीति को खेलों से अलग रखा जाना चाहिए और भारत को यात्रा करनी चाहिए।

दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, वह एक अलग मुद्दा है और इसे अलग से हल किया जाना चाहिए। खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए। पाकिस्तान की टीम पिछले साल भारत गई थी और अब यह भारतीय टीम के लिए भी अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान में नहीं खेले हैं, इसलिए यह उनके लिए अच्छा होगा। हम बहुत अच्छे लोग हैं। हम बहुत मेहमाननवाज लोग हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि भारतीय टीम को निश्चित रूप से आना चाहिए।" 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच लाहौर में खेलेगा भारत

मसौदा कार्यक्रम के अनुसार, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल के साथ अपने सभी मैच लाहौर में खेलने के लिए तैयार है। इसके अलावा, बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को होने वाला है।