
Picture Credit: X
T20 World Cup 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेती नजर आएगी। वहीं ICC ने मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को अंतिम 15 सदस्यीय टीम भेजने की डेडलाइन 25 मई रखी है। इस बीच पाकिस्तान ने 24 मई की शाम को अपनी टी-20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान शानदार बल्लेाबाज बाबर को सौंपी गई है। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तार से बताएंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से लगातार ओपनिंग करते आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। रिजवान ने खेले गए 96 टी-20 मुकाबलों में 49.69 की औसत से 3180 रन बनाएं हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.23 रहा है। वहीं सईम अयूब की बात करें तो अयूब ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग में पेशावर जल्मी की ओर से ओपनिंग करते हुए अपनी आक्रामक शैली से सभी को प्रभावित किया है। पिछली कुछ सीरीज से मैनेजमेंट सईम को बतौर ओपनर मौके दे रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान को दोनों खिलाड़ियों से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में तेज शुरुआत की उम्मीद रहेगी।