मिडिल ऑर्डर: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, आजम खान

middle order babar azam c fakhar zaman shadab khan azam khan

कप्तान बाबर आजम सईम अयूब की मौजूदगी में ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बाबर को इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का बड़ा अनुभव है। वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने नजर आते हैं। वहीं फखर जमान भी सईम अयूब की आक्रामक शैली के चलते पाकिस्तान के मध्यक्रम को संभालते नजर आएंगे।

फखर जमान में तेज गति से रन बानने की शानदार कला है। जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान बीच के ओवरों में करेगा। शादाब खान पीछले कुछ समय से नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने की जगह प्रमोट होकर चौथे-पांचवें नबंर पर बल्लेबाजी करने नजर आते हैं। इस नंबर शादाब ने पीएसएल में कई अहम पारियां खेली है। वहीं आजम खान स्पीनरों के खिलाफ अपने शानदार गेम के चलते मध्यक्रम में फिट नजर आ रहे हैं। आजम खान के कंधों पर बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।