pcb announced pakistan squad for new zealand white ball series babar rizwan dropped from t20 team sportstiger

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16-26 मार्च तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20ई सीरीज के लिए सलमान अली आगा को पाकिस्तान के टी20ई कप्तान घोषित किया है। साथ ही उस टीम की उप-कप्तानी शादाब खान को सौंपी गई है। वहीं  मोहम्मद रिजवान वनडे कप्तान के रूप में बने रहेंगे, सलमान 29 मार्च से 5 अप्रैल तक दौरे के अंत में तीन वनडे मैचों के लिए उनके उप-कप्तान के रूप में कार्य करेंगे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I सीरीज के लिए कप्तान और उप-कप्तान का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया है कि पाकिस्तान ने आगामी T20 एशिया कप 2025 और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान कर दिया है। घोषित वनडे टी में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि वनडे टीम में दोनों सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

गौरतलब है कि सलमान आगा ने इससे पहले पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था, जिसमें 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत पाकिस्तान एसीसी एशिया कप 2025 में कम से कम पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

 

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीमः

T20I टीम - सलमान अली आगा (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान) अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रउफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद इरफान खान, उमर बिन यूसुफ, शाहिन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम और उस्मान खान

वनडे टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अकीफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर।  

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकस्तान टीम का शेड्यूल: 

16 मार्च-पहला टी20, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च 18 मार्च-दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन 21 मार्च-तीसरा टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंड 23 मार्च-चौथा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुई 26 मार्च-पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन 29 मार्च-पहला एकदिवसीय मैच, मैकलीन पार्क, नेपियर 2 अप्रैल-दूसरा वनडे, सेडन पार्क, हैमिल्टन 5 अप्रैल-तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट माउंगानुई