pcb demands removal of match referee andy pycroft following 7 wicket defeat vs india sportstiger

Picture Credit: X

14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबल में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। ऐसे में मैच के बाद भारत की जीत से ज्यादा नो- हैंड शेक की चर्चा हो रही है। इस विवाद के एक दिन बाद पीसीबी ने एशिया कप 2025 मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच रेफरी पैनल से हटाने की मांग की है। 

पीसीबी ने की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग 

दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग रन जड़ने के बाद साथी शिवम दुबे के साथ मैदान से बाहर चले गए। इस घटना के बाद पीसीबी ने भारतीय टीम के खिलाफ आईसीसी मैच रेफरी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी और अब वह अधिकारी पर ही कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

इस घटान के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तत्काल हटाने की मांग की है।"

ये भी पढ़ें: 'घर में लड़ाई- झगड़े होते रहते..' टीम इंडिया के नो-हैंड शेक पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, दिया सनसनीखेज बयान

माना जा रहा है कि पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग के पीछे का कारण टॉस का मामला है, जब मैच रेफरी ने कथित तौर पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से सिक्का उछालते समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। ऐसे में पीसीबी उनके व्यवहार से नाराज था।

नो हैंड शेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीटीआई के अनुसार, पीसीबी के बयान में कहा गया है, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के विरुद्ध और खेल के प्रति अनुचित माना गया। विरोध स्वरूप, हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के समारोह में नहीं भेजा।"