shahid afridi slams india for not shaking hands with pakistan players after asia cup 2025 win sportstiger

एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारत की जीत से ज्यादा नो हैंड-शेक विवाद चर्चा में बना हुआ है। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार करते हुए यह जीत पहलगाम पीड़ितों को डेडिकेट की। इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए बड़ा बयान दिया है।

भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने उगला जहर 

भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी आवाम के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी बौखलाए हुए हैं। इस बीच अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद हुए नो- हैंड शेक घटना को लेकर भारत के प्रति जहर उलगा है। 

समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा "10 मई के बाद, दुनिया ने पाकिस्तान की ताकत और भारत की बेइज्जती देखी। दुनिया के सामने भारत एक मज़ाक बन गया था। यह कुछ ऐसा था जिसे भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता था।" 

सईम अयूब को लगाई लताड़

ये ही नहीं अफरीदी ने मुकाबले में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को फटकार लगाई। साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों के एप्रोच को लेकर तीखे सवाल उठाएं।

उन्होंने समा टीवी पर बात करते हुए कहा "इन बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए रन बनाने होंगे। सईम अयूब को अपना दिमाग ठंडा रखना होगा। स्थिति को देखो, पिच को देखो, पहली गेंद खेलो। आप पहली गेंद से शाहिद अफरीदी बनने की कोशिश कर रहे हो।"  गौरतलब है कि सईम अयूब पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।