
Courtesy: Google
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तानी फैंस अयूब की क्रिकेट के मैदान पर वापसी का इंतजार अभी से कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सईम अयूब की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
न्यूजीलैंड सीरीज में करेंगे सईम अयूब क्रिकेट के मैदान में वापसी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब पिछले महीने दाहिने टखने में फ्रैक्चर के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि पीसीबी ने इसको लेकर बड़ा अपड़ेट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सईम अयूब की मार्च में आगामी न्यूजीलैंड दौरे में वापसी उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार 22 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। पीसीबी को उनके टखने की चोट से उनके तेजी से उबरने की उम्मीद हैं।
गौरतलब है कि केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दौरान साईम अयूब को दाहिने टखने में फ्रैक्चर हुआ था। चोट के बाद एमआरआई स्कैन, एक्स-रे और डॉक्टर की सलाह के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के इस युवा खिलाड़ी को चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी गई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान अगर सईम अयूब चोट से पूरी तरह से उबर जाते हैं तो वह इस दौरे पर पाकिस्तान टीम में जगह बना सकते हैं।
बता दें कि मार्च 2023 में शुरू हुए अपने युवा करियर में सईम अयूब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 44 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर अपनी दुर्भाग्यपूर्ण चोट से पहले, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 78.33 की औसत से तीन पारियों में 235 रन बनाए हैं।