digvesh rathi engages in verbal tussle with ankit kumar after getting hit for two consecutive sixes

Credit: X

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 7वां मुकाबला 5 अगस्त की शाम को खेला गया। वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक रोमांचक वाकया देखने को मिला। दरअसल इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश राठी को बल्लेबाज से बहस करते देखा गया। बीच मैदान थोड़ी देर राठी बल्लेबाज से उलझे रहे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दिग्वेश राठी को DPL में बल्लेबाज को गालियां देना पड़ा भारी 

आईपीएल 2025 में अपने नोटबूक सेलिब्रेशन से मशहूर होने वाले लखनऊ सुपर जांयट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेल रहे हैं। लीग का सातवां मुकाबला वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली के सामने 186 रनों का स्कोर जीत के लिए रखा। 

ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीतीश राणा की अगुवाई वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार से भिड़ना वेस्ट दिल्ली लॉयंस के स्पिनर दिग्वेश राठी को भारी पड़ गया। दरअसल साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की पारी के 12वें ओर की मजेदार घटना देखने को मिली। वेस्ट दिल्ली की ओर से ओवर लेकर आए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी सामने मौजूद अंकित कुमार से भिड़ते नजर आए। मामला इतना बढ़ गया कि फील्ड अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। 

ये भी पढ़े:  दिग्वेश राठी की मांकड आउट अपील पर भड़के विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

हालांकि इसी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर अंकित कुमार ने सामने की ओर दो गगनचुंबी छक्के जड़कर दिग्वेश राठी की बोलती बंद की। छक्के जड़ने के बाद अंकित कुमार ने हाथ से राठी को दो छक्कों का इशारा किया। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अंकित कुमार 46 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली लॉयंस को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए।