
भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में 6 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब रही। इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 374 रनों की दरकार थी। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए इंग्लैंड टीम को 367 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया। इस मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत पर लगाई गेंद से छेड़छाड़ के आरोप
ओवल में खेला गया पाँचवें टेस्ट का आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सिर्फ 35 रनों की ज़रूरत थी, जबकि भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए चार विकेट चाहिए थे। भारतीय तेज गेंदबाज जोड़ी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और भारत ने छह रनों से जीत हासिल की। जो भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे कम अंतर से जीत थी।
हालांकि, इस शानदार शो के दौरान, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शब्बीर अहमद खान (10 टेस्ट, 32 वनडे) ने भारतीयों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, "मुझे लगता है कि भारत ने वैसलीन का इस्तेमाल किया। 80+ ओवर के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही है। अंपायर को इस गेंद को जांच के लिए लैब में भेजना चाहिए।"
ये भी पढ़े: 'जायसवाल OMG...' ओवल टेस्ट के बाद अर्शदीप सिंह ने उड़ाया यशस्वी जायसवाल का जमकर मजाक, देखिए वायरल वीडियो
2018 से इंग्लैंड से सीरीज नहीं हारा भारत
गौरतलब है कि इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई। साथ ही भारतीय टीम 2018 से इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत ने इंग्लैंड को घर पर दो बार हराया है। लेकिन इंग्लैंड भारत को अपने घर पर पिछली दो सीरीज से हराने में नाकाम रही। इससे पहले वाली सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हुई थी।