
आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। हालांकि मिचेल स्टार के दूसरे ओवर में बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 24 रन बनाए।
फिल साल्ट ने की मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। अक्षर पटेल के पहले ओवर में एक चौका और एक छ्क्का जड़ने के बाद फिल साल्ट ने तीसरा ओवर लेकर आए दिल्ली के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर को आडे हाथों लेते हुए तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बंटोरे। दरअसल सॉल्ट ने स्टार्क की पटकी हुई पहली गेंद पर मिड ऑन पर बड़ा छक्का जड़ा। उसके बाद दूसरे बॉल पर बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से चौका जड़ा।
वहीं तीसरी गेंद पर फिर फिल साल्ट ने मिड ऑन की ओर फ्लिक की मदद से ओवर का दूसरा लगाया। यह गेंद नो बॉल थी तो फ्री हीट पर साल्ट ने गेंद को मिड ऑफ की ओर धकेलकर एक और चौका बंटोरा। वहीं चौथी गेंद पर साल्ट ने बल्ला घुमाया और गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर फाइन लेग स्क्वायर के ऊपर से सिधा छक्के के लिए गई। इसके बाद साल्ट ने एक रन लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दी। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने फ्लिक की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पैंट को छूती हुई बाउंड्री लाइन के लिए चली गई।
हालांकि चौथे ओर की पांचवीं गेंद पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी के चलते फिल साल्ट को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। साल्ट ने 17 गेंदों में 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक बेंगलुरु ने लगातार तीन विकेट गिरने के चलते 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।