pakistan head coach gives a sensational statement on pak defeat against bangladesh in 1st t20 match

मेजबान बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 20 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार पर पाकिस्तानी हेड कोच माइक हेसन ने सनसनीखेज बयान देते हुए पिच की कड़ी आलोचना की। 

पाकिस्तान की हार पर क्या बोले हेड कोच माइक हेसन 

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को पहले टी-20 में करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। जिसके चलते पाकिस्तान टीम 19.3 ओवरों में महज 110 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमान 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इनके अलावा नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अब्बास अफीरीद ने 22 रनों का अहम योगदान दिया। 

ये भी पढ़े: ' एक सड़ा अंडा...' भारत-पाक मैच रद्द होने पर शाहिद अफरीदी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ उगला जहर, देखिए वायरल वीडियो

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने महज 15.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य का हासिल कर लिया। ऐसे में इस बार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने ढाका की खराब पिच की जमकर आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया। 

हेसन ने कहा "ढाका की पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है और इससे किसी भी टीम को टी-20 विश्व कप या एशिया कप की तैयारी में मदद नहीं मिलेगी।" इसके साथ ही माइक हेसन ने कहा कि " ऐसी पिचों पर खेलने से बांग्लादेश को भी विदेशी धरती पर खेलने में कोई मदद नहीं मिलेगी।"

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, चोट के चलते स्टार ऑलराउंडर हुआ सीरीज से बाहर

हेसन ने आगे कहा "हमारी शुरुआत थोड़ी धीमी रही। फखर ज़मान ने चार-पाँच शॉट खेले। इससे हमें पिच के बारे में गलत जानकारी मिली। हमने बीच में खुद की मदद नहीं की। हमने कुछ खराब विकल्प चुने। जब गेंद तेज़ी से उछलने लगी और तेज़ी से उछलने लगी, तो शायद हमने यह अंदाज़ा नहीं लगाया कि ज़्यादा जोखिम वाले शॉट खेलना थोड़ा मुश्किल होगा। कुछ रन आउट भी मददगार नहीं रहे।" गौरतलब है कि सीरीज का अगला मुकाबला ढाका के इसी मैदान पर 22 जुलाई को खेला जाएगा।