4. कुमार संगकारा-683 रन

kumar sangakkara 683 runs sportstiger चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा का अगला नाम है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000-2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 37.94 के औसत से 683 रन बनाए हैं।