4. कुमार संगकारा-683 रन
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा का अगला नाम है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000-2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 37.94 के औसत से 683 रन बनाए हैं।