r ashwin and shane warne

क्रिकेट इतिहास में टेस्ट फॉर्मेट की काफी अहमित है। किसी भी खिलाड़ी को क्रिकेट इस सबसे बड़े फॉर्मेट में किए गए अपने शानदार कारनामों के आधार पर महान क्रिकेटर माना जाता रहा है। जिसमें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे डॉन ब्रेडमैन हो चाहे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज। बल्लेबाज की सफलता का पैमाना जहां उसका टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन औसत और लगाए गए शतक होते हैं। वहीं गेंदबाजी में महानता का अंदाजा गेंदबाज द्वारा चटकाए गए विकेटों के आधार पर लगाया जाता है। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट हॉल लेता है तो इतिहास के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाने लगता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल चटकाने वाले गेंदबाज 

5. अनिल कुंबले-35 बार पांच विकेट हॉल 

anil kumble 1

अनिल कुंबले भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान स्पिनरों में से एक हैं और टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के पास एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार पांच विकेट लिए हैं।