prithvi shaw retained by delhi capital

Credit: X

आगामी घरेलू सीजन से पहले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने जुलाई 7 को इसकी आधिकारिक पुष्टी कर दी है। पिछले दिनों शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की थी। 

महाराष्ट्र के साथ पृथ्वी शॉ करेंगे नई पारी की शुरुआत 

खराब फॉर्म और अनफिट होने के चलते पिछले सीजन मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सीजन से पहले मुंबई रणजी टीम से रिश्ता तोड़ दिया है। शॉ ने पिछले दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी घरेलू सीजन से पहले टीम बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की थी। मुंबई से एनओसी मिलने के बाद शॉ ने आगामी सीजन के लिए महाराष्ट्र टीम से जुड़ गए हैं। 

एमसीए को लिखे लेटर में शॉ ने पिछले कुछ बरसों से मिल रहे सहयोग के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। शॉ ने अपने लेटर में लिखा "अपने करियर के इस मोड़ पर मुझे लगता है कि महाराष्ट्र टीम का हिस्सा बनने से मैं और भी बेहतर क्रिकेटर बनूंगा। मुझे जो मौका और सहयोग मिला है उसके लिए मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।" 

इस मौके पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने भी शॉ के महाराष्ट्र से खेलने के फैसले स्वागत करते हुए कहा, "हम पृथ्वी शॉ जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को पाकर उत्साहित हैं। अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल क्रिकेट में उनका अनुभव हमारी टीम के लिए बहुत उपयोगी होगा, खासकर युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में।"

गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते आएंगे नजर 

पृथ्वी शॉ आगामी घरेलू सीजन में महाराष्ट्र के कप्तान और भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी, अंकित बावने और रजनीश गुरबानी, मुकेश चौधरी जैसे खिलाड़ी शामिल है।