pcb announced pakistan squad for new zealand white ball series babar rizwan dropped from t20 team sportstiger

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025-26 सत्र के लिए एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। जिसमें तीन ग्रेड्स में 30 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें खिलाड़ियों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 कर दी है। हैरानी की बात यह है कि कोई भी खिलाड़ी ए ग्रेड में नहीं है। पिछले साल ग्रेड ए में मौजूद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ग्रेड बी में डिमोट कर दिया है।

पीसीबी ने किया एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 19 अगस्त को 2025-26 सत्र के लिए एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका देते हुए ग्रेड ए से डिमोट करते हुए ग्रेड बी में डाल दिया है। जारी किए गए इस कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-बी, सी और डी-में 10-10 खिलाड़ी शामिल है, जिसमें 12 नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं आठ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बाहर कर दिया गया है। 

ग्रेड बी के केवल एक खिलाड़ी को उसी ग्रेड में बरकरार रखा गया है। शाहिन अफरीदी और के साथ बाबर और रिजवान के साथ नौ नए खिलाड़ी थे, जबकि पांच खिलाड़ियों-अबरार अहमद, हारिस रउफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शादाब खान-सभी को ग्रेड सी से ग्रेड बी में रखा गया था।

अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मोकीम को 12 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान और उस्मान खान उन आठ लोगों में शामिल थे जिन्हें पिछले साल 27 की लिस्ट से हटा दिया गया था।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान को किया बाहर

पाकिस्तान मेन्स एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2025-26

ग्रेड बी (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहिन शाह अफरीदी

ग्रेड सी (10 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सौद शकील

ग्रेड डी (10 खिलाड़ी): अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सूफियान मोकीम