बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने पहले टेस्ट में 280 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में शतकवीर आर.अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ 37वां पांच विकेट हॉल लेकर अश्विन पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी कर चुके हैं।
इस मामले में आर अश्विन ने की दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी
भारत ने रविवार को चेन्नई में पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम में केवल कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं ठहर सका। शंटो ने 82 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही पूरी बांग्लादेश टीम महज 234 रन पर सिमट गई।
स्टार भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने असाधारण प्रदर्शन करने हुए 6 बांग्लादेश के बल्लेबाजों पेवलियन का रास्ता दिखाया।इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही अश्विन क्रिकेट से सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना 37वां पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। अश्विन ने 21 ओवरों में 88 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर अश्विन ने महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की बराबरी कर ली है। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।
वहीं अश्विन ने अपने 101वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर की बराबरी की। इसके अलावा, अश्विन ने न्यूजीलैंड के महान रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 36 बार पांच विकेट लिए थे। अश्विन अब केवल श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जो अविश्वसनीय बढ़त के साथ टॉप पर मौजूद है। उनके नाम दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन से 30 अधिक पांच विकेट हॉल दर्ज है।
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)-67
रविचंद्रन अश्विन (भारत)-37
शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)-37
रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)-36
अनिल कुंबले (भारत)-35