rachin ravindra and daryl mitchell s batting in middle order sportstiger

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र  2012 के बाद से भारतीय धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। वहीं भारत की सरजमी पर शतक बनाने वाले 21वें कीवी बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाया है। 

रॉस टेलर के बाद रचिन रवींद्र के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

रचिन रवींद्र ने बेंगलुरु में भारतीय गेंदबाजों जमकर धुलाई करते हुए शतकीय पारी खेली। इसके साथ उनका नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है, जिन्होंने भारत में सैंकड़ा जड़ा है। 

दरअसल मैच के तीसरे दिन की सुबह न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इस दौरन क्रीज पर मौजूद रवींद्र ने 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 157 गेंदों में 134 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मैच में विशाल बढ़त दिलाने में योगदान दिया। 21 वर्षीय रचिन का शतक टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा शतक था, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था।

2012 में इसी स्थान पर रॉस टेलर के टेस्ट शतक के बाद भारत में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज द्वारा उनका पहला शतक था। इस पारी के साथ, रवींद्र भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के 21वें खिलाड़ी बन गए।  रवींद्र के 134 रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन भारत के खिलाफ 402 रन बनाए और 356 रनों की बढ़त हासिल की। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने बेंगलुरु में दूसरे सत्र के दौरान मेहमान टीम को आउट करने में मदद करने के लिए तीन-तीन विकेट लिए।

वेलिंगटन में जन्मे रवींद्र ने 22 के स्कोर पर फिर से शुरुआत की और 13 चौके और चार छक्के लगाने के बाद गिरने वाला न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट था। उन्होंने लंच से पहले रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और टिम साउथी के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के 180-3 पर फिर से शुरू होने के बाद भारत के तेज गेंदबाजों ने सुबह अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें मोहम्मद सिराज ने 18 रन पर गली में कैच आउट डेरिल मिशेल का विकेट लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल दूसरे स्थान पर रहे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें दूसरी स्लिप में पांच रन पर कैच आउट कराया।  जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स को 14 और मैट हेनरी को आठ रन पर आउट किया।  भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। वहीं सिराज के नाम दो विकेट आए।