
Picture Credit: X
भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर स्पोर्ट्स टाइगर के सूत्रों ने चौंकाने वाला दावा किया है। स्पोर्ट्स टाइगर के सूत्रों के मुताबिक पूर्व भारतीय हेड कोच जल्द ही किसी आईपीएल टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स में कोच की भूमिका निभा सकते हैं राहुल द्रविड़
BCCI ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के साथ समाप्त होने के बाद अपने कोचिंग सेटअप में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लौटने के लिए तैयार हैं।
द्रविड़, जिनका राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से संबंध रहा है, उनके मेंटर के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं। द्रविड़ ने चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल 2013 के प्लेऑफ में राजस्थान के साथ कप्तान के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2014 और 2015 में टीम के मेंटर की भूमिका बखुबी संभाली। बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने स्पोर्ट्स टाइगर को बताया है कि "आरआर और द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है और इस संबंध में एक घोषणा आने वाली है।"
गौरतलब है कि राजस्थान के मौजूदा हेड कोच कुमार संगकारा का भविष्य बतौर कोच अनिश्चितताओं में है। इसके बाद ही राजस्थान ने द्रविड़ से बातचीत शुरु की है।
गंभीर के मेंटरशिप छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम में लेना चाहती हैं KKR - रिपोर्ट
राजस्थान की रिपोर्ट के विपरीत आईपीएल 2024 विजेता, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सत्र से पहले मेंटर के पद के लिए टी20 विश्व कप 2024 विजेता मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ से भी संपर्क किया है। न्यूज18 बांग्ला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान मुख्य कोच से संपर्क किया गया है।