rahul dravid joins rajasthan royals as head coach ahead of ipl 2025

Picture Credit: X

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में वापसी होने जा रही है। द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स में हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। द्रविड़ पहले भी राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं। 

राजस्थान रॉयल्स के हेच कोच बने राहुल द्रविड़

आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स 2008 चैंपियन बनने के के बाद से कोई भी जीत नहीं सकी है। आईपीएल 2023 में भी रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच बनाया है। 

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक डील साइन हो चुकी है। इसके साथ ही अगले मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में भी शुरुआती बातचीत की है। बता दें कि राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के होड कोच थे तब ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ काम कर चुके हैं। जिसके चलते दोनों के बीच शानदार वर्किंग रिलेशनशिप रहा है। वहीं टीम के पूर्व कोच  कुमार संगकारा टीम के अन्य लीग्स की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि विक्रम राठौर द्रविड़ के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि राहुल द्रविड़ 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। इसके बाद अगले दो सालों तक द्रविड़ ने रॉयल्स के लिए टीम डायरेक्टर और मेंटर की भूमिका निभाई। हालांकि इसके अगले साल यानी 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए थे। 

राजस्थान रॉयल्स को है दूसरे खिताब का इंतजार 

2008 में आईपीएल के पहले ही संस्करण में दिग्गज ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स तब से अपने दूसरे खिताब का इंतजार कर रही है। आईपीएल 2022 में राजस्थान फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन गुजरात के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।