
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइजर्स को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने मेगा ऑक्शन पर सवाल उठाते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। मैच सेरेमनी के बाद रमनदीप ने कहा कि टीमें इस सीजन में अभी तक अपना सही कॉम्बिनेशन ढूंढ रही हैं।
मेगा ऑक्शन पर रमनदीप सिंह ने जाहिर की निराशा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद रमनदीप सिंह ने मैच सेरेमनी के बाद कहा कि 'मेगा ऑक्शन निराशाजनक होता है। आप एक कॉम्बिनेशन तय करते हैं और फिर हर तीन साल में आपको टीम बदलनी पड़ती है। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। टीमें जल्द से जल्द अपना विनिंग कॉम्बिनेशन खोजने की कोशिश करेंगी और हम भी अपना विनिंग कॉम्बिनेशन खोजने की कोशिश कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीतने के बाद आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें 4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड को रिटेन किया था। खिताब जीतने के बावजूद केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। हालांकि केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटने किया था।
बता दें कि अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से डिफेंडिंग चैंपियन टीम को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके अलावा मुंबई के खिलाफ कोलकाता को 8 विकेट से कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।