siddharth desai

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड का आगाज 23 जनवरी से हो चुका है। खेले जा रहे इस  घरेलू टूर्नामेंट का पहला दिन कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद निराशाजनक रहा तो कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार रहा। अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। सिद्धार्थ देसाई ने 23 जनवरी को अपने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की।

गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धि 

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ जारी मुकाबले में बाएं हाथ के स्टार स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में 15 ओवर फेंककर 36 रन देकर 9 विकेट लिए। देसाई की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने पहली पारी में उत्तराखंड को 30 ओवर में 111 रन पर आउट कर दिया। सिद्धार्थ देसाई की घातक गेंदबाजी के चलते उत्तराखंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। जिसके चलते उत्तराखंड की पहली पारी 30 ओवरों में सिर्फ 111 रनों पर समाप्त हो गई। 

गौरतलब है कि यह गुजरात की ओर से रणजी ट्रॉफी इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिद्धार्थ देसाई ने इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाले सिद्धार्थ गुजरात के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इनके पहले राकेश ध्रुव ने 2012-13 में 31 रन खर्च करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे। इस शानदार प्रदर्शन के साथ सिद्धार्थ देसाई रणजी ट्रॉफी इतिहास की सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में अंशुल कंबोज है। जिन्होंने केरल के खिलाफ 10 विकेट लेकर पहले पायदान पर काबिज है। वहीं 9 विकेटों के साथ अंकित चव्हाण दूसरे पायदान पर काबिज है। 

  

रणजी ट्रॉफी में गुजरात की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:  9/36 - सिद्धार्थ देसाई - बनाम उत्तराखंड   8/31 - राकेश ध्रुव - बनाम राजस्थान 8/40 - चिंतन गाजा - बनाम राजस्थान 

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: 10/49 - अंशुल कंबोज - बनाम केरल - 9/23 - अंकित चव्हाण - बनाम पंजाब  9/36 - सिद्धार्थ देसाई - बनाम उत्तराखंड  9/45 - आशीष जैदी - बनाम विदर्भ  9/52 - आर संजय यादव - बनाम नागालैंड बनाम