rashid khan equals dwayne bravo s world record of taking most wickets in t20s during sa20 match

अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। यह कारनामा राशिद ने SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउस से खेलते हुए 2 विकेट हासिल करते हुए अपने नाम किया। इसके साथ राशिद खान ने इस मामले में पूर्व कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। 

राशिद खान बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

SA20 का पहला क्वालिफायर पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 39 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जो 8 फरवरी को जोहनसबर्ग में खेला जाएगा। खेले गए क्वालिफायर 1 में एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही राशिद खान ने इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें : कीरोन पोलार्ड ने की राशिद खान की जमकर धुनाई, 5 गेंदों पर जड़े लगातार पांच छक्के

वह 633 विकेटों के साथ टी-20 इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने 461 टी20 मैचों में 18.07 की औसत से विकेट लेकर यह कारनामा किया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम 631 टी-20 विकेट दर्ज थे। ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में 582 मैच खेलकर यह कारनामा किया था। गौरतलब है कि राशिद खान आईपीएल, पीएसएल, बीबीएल, एसएटी-20 समेत दुनिया की कई अलग-अलग क्रिकेट लीगों में खेलते नजर आते हैं। 

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज 

1. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 633 विकेट

2. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) - 631 विकेट 

3. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) - 574 विकेट

4. इमरान खान (साउथ अफ्रीका) - 531 विकेट

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 492 विकेट 

यह भी पढ़ें : T20I क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में स्टार स्पिनर शामिल