ravindra jadeja joins bjp wife rivaba

भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात के जामनगर उत्तर से BJP विधायक रिवाबा जडेजा ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर  इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। रिवाबा जडेजा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसपर फैंस के कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रवींद्र जडेजा

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पार्टी में नए सदस्य जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। 2 सितंबर से शुरु हुए इस सदस्यता अभियान का रिन्यू खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। इस बीच गुजरात के जामनगर उत्तर से विधायक और रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवीबा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पति रवींद्र जडेजा के BJP जॉइन करने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। 

गौरतलब है कि रिवाबा 2019 में बीजीपी में शामिल हुई थी। पार्टी ने उन्हें 2022 में जामनगर से पार्टी टिकट दिया। जिसके बाद रिवाबा ने आप की उम्मीदवार को तकरीबन 53 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। 

रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 से लिया था संन्यास 

कुछ महीनों पहले कैरेबियन सरजमी पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप कप में भारत को चैंपियन बनने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। फाइनल मुकाबले में जडेजा को 1 ओवर कराने का मौका मिला था। जिसमें जडेजा ने 12 रन खर्च किए थे। वहीं बल्लेबाजी में जडेजा केवल 2 रन ही बना सके थे। 

टीम के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के दो दिन बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर संन्यास की जानकारी देते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ' मैं कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। मुझे गर्व है मैंने सरपट दौड़ने वाले घोड़े की तरह, हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। दूसरे फॉर्मेट खेलना मैं जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा थाष। मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए आप सभी फैंस का धन्यवाद।'

2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में भारत के लिए टी20 डेब्यू करने वाले रवींद्र जेडजा ने भारत के लिए 74 टी20आई मुकाबलों में 21.4 की औसत और 127.2 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं।