india england sportstiger

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के प्लेयर्स ब्लैक आर्मबैंड बांधे मैदान पर उतरे हैं। इस आर्टिकल में हम उसके पीछे की असल वजह आपको बताते हैं। 

बर्मिंघम टेस्ट में ब्लैक आर्मबैंड बांधकर क्यों उतरे हैं भारत-इंग्लैंड के खिलाडी? 

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरे हैं। दरअसल यह ब्लैक आर्मबैंड पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वेन लार्किन्स को श्रद्धांजली देने के लिए पहने गया है। लार्निक की मौत 28 जून को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

वेन लार्किन्स ने 1979 से 1991 के बीच इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे। वह 1979 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट टीम का हिस्सा भी थे। हालांकि उस मुकाबले में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। लार्किन्स का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेले गए 716 वनडे फॉर्मेट मुकाबलों में 60 शतकीय पारियों की मदद से 29,929 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे साईं सुदर्शन? जानिए असल वजह

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किाय गेंदबाजी का फैसला 

बर्मिंघम में जारी इस टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड जहां बिना बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। 

इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।