
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इस बीच मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और इंग्लिश कप्तान स्टोक्स के बीच गरमागरमी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीच मैदान यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच हुई भिडंत
टॉस हारने के बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 15 रनों के स्कोर पर केएल राहुल का अहम विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ मिलकर 80 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उभारा।
इस बीच भारतीय पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब स्टोक्स गेंदबाजी करा रहे थे यशस्वी जायसवाल ने हल्के हाथों से खेलकर नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद करुण नायर को सिंगल के लिए कॉल किया।इस दौरान स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच कुछ कहा सूनी हुई। यह सारी बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म जारी
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड में अपना लौहा मनवाया था। उनकी शानदार फॉर्म बर्मिघम टेस्ट में भी जारी है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए तेज तर्रार 74 रन बनाकर दिए हैं। दूसरे छोर पर कप्तान शुभमन गिल 38 गेंदों में 17 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। मैच की बात करें तो भारत ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।