india must manage jasprit bumrah s workload during england tests

Picture Credit: X

इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के लिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने उनकी जमकर आलोचना की है। 

बुमराह को आराम दिए जाने पर रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट को लगाई फटकार 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए बुमराह को आराम देकर उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है। 

हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से रवि शास्त्री संतुष्ट नजर नहीं आए। शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बुमराह को बाहर किए  जाने के पर कहा "मुझे लगता है कि माइकल ने टॉस के समय सवाल पूछा था, अगर आप भारत के रनों को देखें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बन जाता है। आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 और यहां पहला टेस्ट मैच गंवाया है। आपको जीत की राह पर लौटना होगा। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे 7 दिन के आराम के बाद बाहर बैठाते हैं। इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है।" 

गौतरलब है कि भारत ने खबर लिखे जाने तक 46 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 87 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लिश कप्तान का शिकार हुए। हालांकि गिल 90 गेंदों में 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।