चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया। इस शतकीय पारी के साथ पंत ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है।
सैंकड़ा जड़कर पंत ने की धोनी की बराबरी
स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार दूर्घटना के बाद तकरीबन 20 महीनों बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। 20 महीने से अधिक समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने चेन्नई में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 124 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा, अपने छठे टेस्ट शतक के साथ, पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज, एमएस धोनी के भारतीय विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
पंत ने 109 रनों की इस पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़कर करियर का छठा शतक अपने नाम किया। इसके साथ ही 26 वर्षीय पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के (41) लगाने के वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस लिस्ट में बेन स्टोक्स 81 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 52 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
हालांकि,शतकीय पारी खेलने के बाद पंत बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। 56वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने के बाद पंत ने पवेलियन लौटने आसमान की ओर क्रिस करके भगवान का शुक्रिया अदा किया।
बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की दरकार
भारत से मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी के हाथों जाकिर को कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलवाई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए है। उनको जीत के लिए 357 रनों की दरकार है।