rishabh pant or kl rahul sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से मीडिया कॉन्फ्रेंस में पंत को सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पहली पसंद विकेटकीपर कौन होगा इस सवाल का जवाब दिया है। 

पंत या केएल राहुल किसको मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। ऐसे में सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सवाल किया गया। उसके जवाब में गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि "आखिरकार खिलाड़ियों के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि अगर वह समय आने पर टीम का हिस्सा होते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है।  लेकिन इस समय, जाहिर है, केएल नंबर पर है। 1 विकेटकीपर और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"

गंभीर ने आगे कहा, "जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपरों को उस तरह से नहीं खेल सकते जिस तरह की गुणवत्ता हमारे पास है। उम्मीद है कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा, उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। अभी मैं इतना ही कह सकता हूं।  हां, केएल वह है हमारे लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत करने जा रहा है।"

बता दें कि केएल राहुल को सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिखे थे। हालांकि उस दौरान राहुल बिल्कुल भी सहज नहीं लग रहे थे। मगर अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबेल में राहुल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 40 रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।