riyan parag avoids practice to watch rcb vs csk clash in ipl 2024 1

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई यानी आज मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस से लेकर कई क्रिकेटर तक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका हालिया सबूत राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग ने सोशल मीडिया पर किया है। जिसमें पराग अपने अगले मुकाबले की तैयारी के लिए अभ्यास पर जाने की जगह बेंगलुरु और चेन्नई का मैच देखने को तव्जजों देते नजर आ रहे हैं। 

अभ्यास सत्र की जगह रियान देखेंगे बेंगलुरु बनाम चेन्नई मैच

राजस्थान के धमाकेदार मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग का यह सीजन काफी शानदार रहा है। रियान ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 59 की औसत से और 152.59 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। हालांकि शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ रियान सोशल मीडिया पर भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं।

इस बीच रियान पराग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें पराग से राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट टीम का एक सदस्य अभ्यास सत्र पर जाने के लिए पूछ रहा है।  उसके जवाब देते हुए पराग अभ्यास की जगह बेंगलुरु बनाम चेन्नई मुकाबला देखने की बात करते नजर आ रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पराग ने कैप्शन में लिखा है कि 'प्राथमिकताएं'। बता दें कि पराग विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है। और उन्हीं  के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल 13 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। हालांकि टीम को पीछले 4 मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इनका आखिरी मुकाबला 19 मई को टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गोवाहाटी में खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में जीतने में कामयाब रही तो राजस्थान अंक तालिका में दूसरे पायदान पर लीग स्टेज मुकाबले खत्म करेगी। वहीं अगर इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा तो हैदराबाद के पास दूसरे पायदान पर पहुंचने का बेहतरीन मौका होगा।