
चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रियान रिकल्टन की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया।
रियान रिकल्टन ने जड़ा करियर का पहला वनडे सैकड़ा
जारी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज यानी 21 फरवरी कराची में खेला जा रहा है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 315 बोर्ड पर लगाए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने एक छोर पर साउथ अफ्रीकी पारी को संभालते हुए 106 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेलने में कामयाब रहे। हालांकि रिकल्टन आखिरी में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
रिकल्टन के अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोर्जी ने 11 रनों के निजी स्कोर पर पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा (58) ने रियान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रनों का साझेदारी हुई। जिसके चलते साउथ अफ्रीका 300 पार स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। रिकल्टन के शतक के अलावा रासी वान डर दुसों ने 52 और एडेन मार्करम ने 52* रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने 14 और मार्को यान्सेन गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 1-1 विकेट चटकाए।