sachin tendulkar compares village schoolgirl s bowling action to zaheer khan former indian pacer reacts

Picture Credit: X

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 12 साल की एक राजस्थानी लड़की का वीडियो शेयर किया है। जिसमें लड़की सुशीला मीना नाम की युवा लड़की जहीर खान के एक्शन में गेंदबाजी कराते नजर आ रही है। तेंदुलकर बांए हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला का एक्शन देखकर हैरान रह गए। उन्होंने इस गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करते हुए जहीर खान को टेग किया। 

राजस्थान की तेज गेंदबाज के एक्शन से इम्प्रेस हुए तेंदुलकर 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और खेल के दिग्गज, सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक युवा स्कूली छात्रा को देखकर उसके कमाल के एक्शन की तुलना भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से की।12 वर्षीय सुशीला मीना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखती है। वायरल वीडियो में सुशीला अपने शानदार बॉलिंग एक्शन के साथ सटीक तेज गेंदबाजी कराती नजर आ रही है। उसका यह वायरल वीडियो देख सचिन तेंदुलकर भी अपने आप को नहीं रोक पाए। और सुशीला के बॉलिंग एक्शन से इम्प्रेस होते हुए उसकी तुलना जहीर खान से कर दी। 

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारि एक्स अकाउंट पर सुशीला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा " स्मूथ, एफर्टलेस, और देखने में मजेदार। सुशीला मीना के एक्शन में आपकी झलक है जहीर खान।" तेंदुलकर की इस पोस्ट पर जहीर खान की भी प्रतिक्रिया आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि " आप इस मामले में सही हैं, और मैं आपसे सहमत हूं। उसका एक्शन इतना सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत सारे उम्मीदें जगा चुकी है।" 

गौरतलब है कि तेंदुलकर को प्रतिभा की पहचान है। यह पहली बार नहीं है जब सचिन तेंदुलकर ने किसी लोकल टैलेंट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। इससे पहले भी तेंदलुकर ने जम्मु कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की जमकर तारीफ करते हुए उनका वीडियो शेयर किया था।