sandeep lamichhane s us visa gets rejected

Credit: X

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनको अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा नहीं लेगें। यह पहली बार नहीं हुआ जब संदीप लामिछाने को वीजा से जुड़ी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। उनके साथ इससे पहले भी इसी ही कोई घटना हो चुकी है। 

अमेरिका ने संदीप लामिछाने को वीजा देने से किया इंकार 

कुछ महीनों पहले संदीप लामिछाने पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। लेकिन हाल ही में सबूतों की कमी के चलते काठमांडू हाईकोर्ट ने खिलाड़ी को आरोपों से बरी कर दिया था। उसके बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने संदीप लामिछाने को टीम में शामिल करने का फैसला किया था। क्योंकि संदीप लामिछाने पर रेप केस के चलते इन्हैं पहले नेपाल टीम में शामिल नहीं किया गया था।  हालांकि इस सब के बाद अमेरिका ने वीजा देने से इनकार करते हुए नेपाल बोर्ड से लेकर खिलाड़ी को बड़ा झटका दिया है।

संदीप लामिछाने ने खुद सोशल मीडिया पर वीजा से जुड़ी दिक्कत की बात शेयर करते हुए लिखा कि' आज फिर नेपाल स्थित अमेरिकन एंबेसी ने वहीं किया जो  उन्होंने 2019 में किया था, उन्होंने यूएसए और वेस्ट इंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मेरा वीजा देने से इनकार कर दिया। दुर्भाग्य। मुझे नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों से खेद है।' 

गौरतलब है कि रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल टीम का ऐलान पीछले दिनों किया गया था। जिसमें कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल टीम:

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी।